गौसेवा परमोधर्म – गौसेवा से कई जन्मों के पाप मिट जाते है – गौशरणानंद जी महाराज
[ ]शैलेंद्र जोशी ]
एक शाम गौ माता के नाम पर आयोजित भजन संध्या में श्रद्धालु हुए भावविभोर
धार । श्री गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा जिसे देश की सबसे बड़ी गौशाला होने का सौभाग्य प्राप्त है । पथमेड़ा गौशाला के तत्वाधान में परम गौऋषि श्री दत्तशरणानंद जी महाराज मुख्य संरक्षक , श्री गोपालानंदजी सरस्वती राष्ट्रीय संयोजक के आशीर्वाद से गौमाता की रक्षा संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गौशरणानंद जी महाराज के नेतृत्व में गौ क्रांति यात्रा पुरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही है। इसी कड़ी में 12 जून, गुरूवार को गौ क्रांति यात्रा का धार में आगमन हुआ । अहमदाबाद हवाई हादसे के शोक स्वरूप धार में दिन में निकलने वाली गौ क्रांति यात्रा निरस्त कर दी गई थी । धार के प्रसिद्ध श्री सांवरिया सेठ मंदिर में एक शाम गौ माता के नाम पर आयोजित भव्य भजन संध्या में गौभक्त , श्रद्धालुगण , मातृशक्ति एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर भावविभोर हो उठे।
इस अवसर पर गौमाता की रक्षा संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गौ क्रांति यात्रा लेकर मध्यप्रदेश में निकले गौशरणानंद जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में प्रवचन देते हुए कहा कि गौसेवा परमोधर्म है , गौसेवा से कई जन्मों के पाप मिट जाते है । गौमाता का संरक्षण, संवर्धन और गौमाता कसाईयों के हाथों कटने ना जाए यह हम सब सनातनियों का धर्म और कर्तव्य है । आज समाज में जनजागरण की महती आवश्यकता है। गौमाता नही बचेंगी तो हम कहाँ से बच जाएंगे।
गौशरणानंद जी महाराज और पधारें संतों का पुष्पहारों और स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत कार्यक्रम संयोजक संतोष पुरोहित, प्रकृति वात्सल्य गौशाला धार के अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी, अशोक शास्त्री , ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, स्वयं प्रकाश सोनी, अशोक मनोहर जोशी, ओमप्रकाश सोलंकी , ऋषि भार्गव, अवध द्विवेदी, सलिल यादव, पवन अग्रावत, मोहन राठौड़, जगदीश काकरवाल, पुण्यपाल जैन, सुरेश परमार, चेतन खेर, कुक्षी से पधारी गीता दीदी सहित गौभक्तों ने किया।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने किया।