गगन भेदी नारो के साथ 10वे दिन के क्रमिक अनशन की हुईं शुरुआत को म सभा
एचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि जमुना कोतमा क्षेत्र के कामगार मित्र साथियों
जैसा कि आप सबको मालूम है कि कामगारों से जुड़े मुद्दों को लेकर एच एम एस संगठन निरंतर संघर्ष करता आ रहा है संघर्ष किसी ओर बात का नहीं सिर्फ श्रमिक भाइयों की पदोन्नति से जुड़ी बाते,लोडर भाइयों के एम जी बी के एरियर्स से जुड़ी बाते,रवि साहू एवं मुन्ना यादव के बेसिक में सुधार एवं एरियर्स से जुड़ी बाते, विद्या सिंह के एज सुधारने संबंधी बातें,सभी कालोनी की साफ सफाई,सभी टाउनशिप में इलेक्ट्रीशियन की मांग,सभी टाउनशिप में वाल्वमैन की नियुक्ति की बाते, सभी फिल्टर प्लांट में मैंन पावर की बाते आदि सभी के लिए संघर्ष किया जा रहा है श्री शुक्ल ने कहा कि संघर्ष तब तक चलता रहेगा जबतक संगठन की अंतिम मांग तक को प्रबंधन पूरा नहीं कर देती है।आप सभी के निरंतर सहयोग के की अपेक्षा के साथ आपका अपना संगठन कोयला मजदूर सभा HMS