उडीसा से पकड़ कर लाया गया गांजा तस्करी का आरोपी
जिले में लम्बे समय से खपा रहा था अवैध गांजा
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा के निर्देश पर खड़गवां पुलिस की कार्यवाही
एमसीबी। जिले के खड़गवां थाना अंतर्गत लम्बे समय से अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने उडीसा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। इस मामले में एक आरक्षक समेत 2 आरोपियों को पूर्व में ही पकड़ लिया गया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा
रेंज दीपक कुमार झा, पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह और
नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी दीपिका मिंज के द्वारा क्षेत्र में अवैध कार्यों पर सख्ती से कार्यवाही किये जाने साथ ही नशा विरोधी अभियान चलाये जाने के दिशानिर्देश के
परिपालन मे थाना खडगवां के अपराध क्रमांक 93 / 2025 धारा 20 (बी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट के
प्रकरण मे आरोपी सुलेश कुमार पिता रंग बहादुर सिंह जाति गोंड़ उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम
करीलधोवा सलबा थाना बैकुण्ठपुर जिला कोरिया (छ.ग.) द्वारा एक काले रंग की मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर क्र. सी. जी. 16 सी.आर. 2139 मे गांजा रखकर परिवहन करते पाये जाने पर
आरोपी के मोटरसाइकिल की डिक्की से 02 किलो 195 ग्राम गांजा कीमत लगभग 30,000 रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार करन्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया था। आरोपी द्वारा अपने बयान में 8वीं बटालियन पेन्ड्री राजनांदगांव मे तैनात आरक्षक बुंदेलाल से मोबाईल
फोन से बातचीत होना और आरक्षक की संलिप्तता होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियो को मामले से अवगत कराया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा प्रकरण मे संलिप्त आरक्षक की सूक्ष्मता से जांच
कर कार्यवाही करने के निर्देश पर आरोपी आरक्षक बुंदेलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने
अपने कथन मे बताया की उडीसा राज्य में रहने वाले नरेश के द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाकर छत्तीसगढ मे बिक्री / परिवहन करना एवं फोन पे के माध्यम से लेन देन करना
एवं मोबाईल से बातचीत करते रहना बताये जाने पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुए थाना खडगंवा एवं सायबर सेल की टीम गठित कर आरोपी के लोकेशन के आधार पर आरोपी की पतासाजी के लिये आरोपी के मोबाईल लोकेशन के आधार पर ग्राम कलाड़ी थाना गुच्छापोड़ा उड़ीसा राज्य मे टीम रवाना किया गया था। आरोपी नरेश दिगल पिता गजेन्द्र दिगल जाति दिगल उम्र 24 वर्ष निवासी कलाड़ी थाना गुच्छापोड़ा जिला कंधमाल उड़ीसा को पकड़कर
पूछताछ किया गया तो उसने उड़ीसा बार्डर से गांजा लाकर आरक्षक बुदेलाल को बेचकर गांजा को परिवहन / बिक्री करना स्वीकार करते हुए ओप्पो ए – 59 मोबाईल फोन से फोन पे के माध्यम से पैसा का लेन देन करना बताया। आरोपी के विरुद्ध धारा 20 बी, 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह स.उ.नि. नईम खान, आरक्षक मो. आजाद, सोनल पांण्डेय, दिनेश साहू और सैनिक प्रमोद साहू का सराहनीय योगदान रहा।