अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

परोड़ के जंगल में खुलेआम जुआ — जमुना निवासी फनूवा का साम्राज्य, युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर, प्रशासन मौन

WhatsApp Group Join Now

परोड़ के जंगल में खुलेआम जुआ — जमुना निवासी फनूवा का साम्राज्य, युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर, प्रशासन मौन

संतोष चौरसिया की विशेष रिपोर्ट

अनूपपुर
कोयलांचल नगरी जमुना कॉलोनी के समीप स्थित परोड़ लतार के जंगलों में इन दिनों लाखों रुपए का अवैध जुआ खेल खुलेआम संचालित हो रहा है बताया जाता है कि इस जुए का संचालन जमुना निवासी फनूवा नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जिसने जंगल के भीतरी हिस्सों में गुप्त ठिकाने बनाकर जुए का फड़ जमा रखा है हर दिन यहां लाखों रुपए का दांव खेला जाता है और आसपास के कई युवा इस जुए की गिरफ्त में आकर अपनी जिंदगी तबाह कर रहे हैं

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फनूवा और उसके साथी अपनी सुरक्षा के लिए जंगल की बाहरी सीमाओं पर निगरानी तंत्र बनाकर रखते हैं, जहां एक-एक किलोमीटर की दूरी पर उनके लोग चौकसी में तैनात रहते हैं ताकि किसी अनजान व्यक्ति या पुलिस की गतिविधि की खबर पहले ही मिल जाए बताया जाता है कि यह नेटवर्क इतना संगठित है कि किसी बाहरी व्यक्ति का पहुंच पाना लगभग असंभव हो गया है

ग्रामीणों का कहना है कि फनूवा का नाम पहले भी कई संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा रहा है, लेकिन अब तक उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है प्रशासन की यह चुप्पी लोगों में सवाल खड़े कर रही है स्थानीय लोग बताते हैं कि इस जुए की वजह से कई परिवार आर्थिक रूप से तबाह हो चुके हैं, वहीं युवाओं की पढ़ाई और रोजगार पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है

कुछ वर्ष पूर्व जमुना-कालरी के निवासी मुन्ना रजक नामक व्यक्ति ने जुए में भारी नुकसान उठाने के बाद अपने परिवार के छह सदस्यों सहित आत्महत्या कर ली थी उस दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश से लेकर देस को झकझोर दिया था, लेकिन उसके बाद भी जुआ माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन की निष्क्रियता इस अवैध गतिविधि को और बढ़ावा दे रही है

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने नवागत थाना प्रभारी विपुल शुक्ला व पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है, ताकि परोड़ लतार के जंगल में चल रहे इस अवैध जुए के अड्डे पर रोक लगाई जा सके और संचालक फनूवा सहित पूरे गिरोह के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके

लोगों का कहना है कि यदि अब भी प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाया, तो परोड़ का यह जुआ अड्डा जिले के युवाओं के आत्मविनाश का केंद्र बन जाएगा

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment