अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सूरजपुर,:जंगल में जुआ 11 धराए, 96 हजार कैश बरामद ग्रामीण वेश में पहुंची पुलिस, जुआ फड़ पर छापा

WhatsApp Group Join Now

सूरजपुर,:जंगल में जुआ 11 धराए, 96 हजार कैश बरामद

ग्रामीण वेश में पहुंची पुलिस, जुआ फड़ पर छापा

ब्यूरो: आनंद शर्मा

सूरजपुर जिले की पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला जुआड़ियों के गिरोह को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। थाना प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम नवाडीह यादवपारा के जंगल में जुआ खेलते 11 आरोपियों को दबोचा गया। पुलिस ने मौके से ₹96,900 नकद, एक स्कॉर्पियो, एक बैलेनो कार और तीन मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

ग्रामीण भेष में पहुंची पुलिस, पैदल तय किया जंगल का रास्ता

डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर को सूचना मिली कि ग्राम नवाडीह यादवपारा में कुछ लोग जंगल में हार-जीत का दांव लगाकर खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने तत्काल थाना प्रतापपुर को अलर्ट किया और एक विशेष टीम का गठन कर भेष बदलकर सावधानीपूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसके बाद पुलिस टीम ग्रामीणों का वेश धारण कर कई किलोमीटर पैदल चलते हुए जंगल में पहुंची और दो अलग-अलग फड़ों पर एकसाथ छापा मारते हुए 11 आरोपियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया

गिरफ्तार आरोपी:1.अंबिकेश जायसवाल (30), ग्राम मसगा, थाना प्रतापपुर2.शिवकुमार (25), ग्राम चौरा, थाना राजपुर, बलरामपुर
3.विक्की लकड़ा (29), ग्राम केरता, चौकी खड़गवां4.रामप्रकाश (38), ग्राम पकराडीह, थाना पस्ता, बलरामपुर5 धर्मेंद्र जायसवाल (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली6.मनवुअर अंसारी (42), ग्राम बलरामपुर
7.रामनाथ मरकाम (34), ग्राम चमनपुर, चौकी रनहत8.सुनील जायसवाल (36), ग्राम कर्री, थाना चलगली9.अंकित (19), ग्राम कर्री, थाना चलगली10.अजय प्रताप (21), ग्राम पकडारी, चौकी डबरा
11.पंकज गुप्ता (32), ग्राम सिलौटा, थाना प्रतापपुर।कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो और एसडीओपी सौरभ उईके के मार्गदर्शन में की गई। मौके पर थाना प्रभारी अमित कौशिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक विनोद परीड़ा, हरिशंकर चौबे, आरक्षक भीमेश आर्मो, राजेश तिवारी, निशांत टोप्पो, गणेश मिंज, निरंजन एक्का, जयपाल सिंह, जयप्रकाश पन्ना सक्रिय रहे। पुलिस की चेतावनी:अवैध गतिविधियों में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। जिलेभर में सघन निगरानी और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment