फुनगा पुलिस की तत्परता से सकुशल मिली नाबालिग, परिजनों को सौंपा गया
चौकी फुनगा, थाना भालूमाड़ा अंतर्गत पुलिस टीम ने संवेदनशीलता और सजगता का परिचय देते हुए एक लापता नाबालिग लड़की को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। यह मामला 25 मई 2025 का है, जब एक किशोरी अपने घर से बिना बताए निकल गई थी। उसकी माता (परिवर्तित नाम – आसमां बानो) द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल हरकत में आई फुनगा पुलिस ने अपराध क्रमांक 236/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की
पुलिस अधीक्षक श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्री सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश अभियान को और अधिक सक्रिय करते हुए चौकी फुनगा की टीम ने हर संभव प्रयास किया। इस अभियान के तहत तकनीकी सहायता, सायबर विश्लेषण और मैदानी सूचनाओं को समन्वित करते हुए लगातार खोजबीन जारी रही।
लगातार प्रयासों और सतत निगरानी के बाद अंततः दिनांक 3 जुलाई 2025 को नाबालिग को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया। दस्तयाबी के पश्चात सभी आवश्यक वैधानिक प्रक्रियाएं पूर्ण कर उसे माता-पिता को सौंपा गया। यह कार्य न केवल पुलिस की जिम्मेदारी का निर्वहन था, बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा की मिसाल भी बना
इस संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में सउनि कोमल अरजरिया, प्रधान आरक्षक सूर्यभान सिंह, आरक्षक बीरपाल सिंह, महिला आरक्षक ज्योति और सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा की भूमिका उल्लेखनीय रही। टीमवर्क, त्वरित प्रतिक्रिया और सूझबूझ के चलते फुनगा पुलिस ने न केवल एक परिवार को राहत दी, बल्कि आमजन के बीच अपनी सक्रिय और भरोसेमंद छवि को और मजबूत किया