फुनगा पुलिस भालूमाडा ने एक ट्रेक्टर अवैध रेता चोरी करते जप्त किया
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा संजय खलको ने अवैध रेता खनिज परिवहन करने वाले आरोपियो पर कार्यवाही की गई है
गत दिनांक को वीर सिंह के साथ ग्राम रक्शा, कोलमी तरफ रवाना हुआ था सूचना मिली कि एक ट्रेक्टर स्वराज ट्रैक्टर नीले रंग का मय ट्राली बिना नम्बर की गोडारु नदी से रेत लोड कर ग्राम कोलमी तरफ आ रहा है गवाह मनोज यादव उम्र 34 वर्ष निवासी राकेश केवट निवासी फुनगा को साथ में लेकर बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक नीले रंग का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर में 3 घन मीटर रेत लोड मिला ट्रेक्टर को घेराबंदी कर रुकवाया गया ड्राईवर का नाम शारदा गौतम उम्र 28 वर्ष निवासी कोलमी का बताया मौके पर चालक दस्तावेज चाहे गये जो ट्रेक्टर मालिक का नाम राकेश उपाध्याय निवासी कोलमी के कहने पर गोडारु नदी से रेत चोरी कर कोलमी में बिक्री करने हेतु ले जाना औऱ ट्रेक्टर ट्रॉली में लोड रेत के दस्तावेज न होना बताया है एवं स्वयं का ड्रायविंग लाइसेंस होना बताया है ड्रायवर द्वारा म.प्र. शासन गोडारु नदी से रेत चोरी करके ट्राली मे करीबन 03 घन मीटर रेत खनिज लोड किया था अपराध पाये जाने से मौके के साक्षी उपरोक्त के समक्ष ट्रेक्टर मय ट्राली व चोरी का रेता करीबन 3 घनमीटर कीमती 5000/- रूपये व ट्रेक्टर मय ट्राली कीमत 700000/- कुल कीमती 705000/- का जप्त कर कब्जे पुलिस लिया एवं अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया
उक्त कार्यवाही में सोने सिंह परस्ते कोमल अरजरिया वीर सिंह राकेश कनासे शामिल रहे