अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार

शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार

मऊगंज जिले में साइबर ठगी के जाल में फंसकर मौत को गले लगाने वाली शिक्षिका रेशमा पाण्डे के सुसाइड केस में पुलिस ने उसकी खास सहेली को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला आंचल तिवारी ने ठगों को भेजने वाला पैसा अपने पास रख लिया था। साथ ही जिस मंगलसूत्र को बेचकर मृतिका ने ठगों को पैसे भेजने के लिए दिए थे वह भी अपने पास रख लिए थे। ठग इन्हीं पैसों को पाने के लिए दबाव बना रहे थे।पुलिस के मुताबिक, आंचल तिवारी मृतिका के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। जिससे उसका घर भी आना जाना रहता था। 4 जनवरी को रेशमा पाण्डेय ने जालसाजों के भेजे एक क्यूआर कोड आंचल को भेजा था।जिसके बाद आंचल ने अपने पुरुष दोस्त से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवाने की बात कही। उसने रेशमा को अगले दिन क्यूआर फ्रॉड होने की जानकारी दी। लेकिन वह इसे अनसुना कर पैसे भेज रही थी।

 

अगले दिन जब रेशमा के पास ठगों को देने के लिए पैसे नहीं थे तो उसने अपना मंगलसूत्र का लॉकेट गिरवी रखने के लिए आंचल को दे दिया, जिसकी कीमत 39 हजार रुपए थी। ठग लगातार पैसे ट्रांसफर कराने के लिए फोन कर धमकियां दे रहे थे। लेकिन आंचल ने उन्हें पैसे ट्रांसफर ही नहीं किए थे।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV