---Advertisement---

 अग्रवाल समाज डबरा द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर

News Desk
By
On:

 अग्रवाल समाज डबरा द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 500 से अधिक मरीजों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।

डबरा/ संवाददाता भरत रावत/दि,01,09,2024..

मौसम के बदले मिजाज से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दूषित पानी और खान-पान के कारण भी लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे है साथ ही व्यस्ततम जीवन में बढ़ते काम के दबाव के कारण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है इसी को लेकर हर बरस की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज डबरा द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन शहर के संत कवर राम स्कूल में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक किया गया जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण मंगल, नाक कान गला स्पेशलिस्ट डॉ दीपांशु सिंघल, दंत रोग चिकित्सक के डॉ हेमंत गोयल, हड्डी रोग विशेषज्ञ सचिन अग्रवाल, होम्योपैथी चिकित्सा निधि मंगल जिनके द्वारा होम्योपैथी दवाइयां का होम्योपैथिक की दवा पूरी तरह निशुल्क दी गई।।

वहीं पर अग्रवाल समाज के सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने बताया है कि गरीब और बेसहारा लोगों के लिए यह कैंप एक वरदान साबित होगा जिसमें उन्हें हृदय रोग से संबंधित ईसीजी, ब्लड टेस्ट जिसमें हीमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप आदि की जांच मुक्ति की जा रही है।

अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हिस्सा बने दंत रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत गोयल का कहना है कि अग्रवाल समाज का धन्यवाद नाप करता हूं जिन्होंने इतना बड़ा कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया है साथी में कहना चाहता हूं कि इस समय दांतों में पायरिया एक गंभीर बीमारी है जो कई लोगों में देखी जाती है लोगों को किस तरीके से अपने दांतों को स्वस्थ और मजबूत रखना है इसकी भी जानकारी हम उन्हें दे रहे हैं साथ ही कुछ मरीज ऐसे आ रहे हैं जिनके पास दांत नहीं है तो दांत ना होना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है इसका सीधा असर शरीर में कई गंभीर बीमारियां पैदा करना होता है। मरीज को दांतों संबंधी इलाज तुरंत करवा लेना चाहिए जिससे मरीज स्वास्थ्य रह सके।

अग्रवाल समाज डबरा कि महिला मंडल की अध्यक्ष चंचल अग्रवाल ने बताया है कि हमारे इस स्वास्थ्य शिविर का लक्ष्य 500 से 600 मरीज का है अभी तक 300 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुका है गरीब और जरूरतमंद सभी लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ मिल रहा है मरीज भी खुश है और डॉक्टर भी मरीज को देखकर संतुष्ट हैं।

बाइट 1/ हेमंत गोयल दंत रोग विशेषज्ञ

बाइट 2 प्रवीन मंगल हृदय रोग विशेषज्ञ

बाइट 3/ चंचल अग्रवाल अध्यक्ष महिला मंडल अग्रवाल समाज डबरा

बाइट 4/ब्रजकिशोर अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज डबरा

बाइट 5/निधि मंगल होम्योपैथिक चिकित्सा

 

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Leave a Comment