अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डबरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 375 मरीजों का परीक्षण और दवाइयों का वितरण

डबरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर: 375 मरीजों का परीक्षण और दवाइयों का वितरण
संवाददाता डबरा भरत रावत, दिनांक, 26, 01,2025

डबरा। संत कंवर राम विद्यालय, डबरा में 26 जनवरी 2025 को सिन्धु रॉयल्स डबरा और ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 375 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें बीमारियों से संबंधित उचित सलाह दी गई। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
शिविर में ग्लोबल स्पेशलिटी हॉस्पिटल, ग्वालियर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेवाएं दीं, जिनमें शामिल थे:
डॉ. सुनील गजेन्द्र गड़कर (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. मुकेश रावत (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. ध्रुव पाठक (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. अनुरुद्ध चांडक (अस्थि रोग विशेषज्ञ) और डॉ. ऋषि मंगल (चेस्ट, क्षय एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ)।
अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए ईसीजी, ब्लड शुगर (HBA1C), बीपी और फेफड़ों की जांच (P.F.T.) जैसी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।

आयोजन में समाजसेवियों की भागीदारी
शिविर को सफल बनाने में कई समाजसेवियों और स्कूल प्रबंधन का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बसंत वाधवानी, डायरेक्टर, संत कंवर राम स्कूल; राजू कुकरेजा, अध्यक्ष; दिलीप आहूजा, रमेश रोहिरा, और अरविंद सदाना उपस्थित रहे।

इसके अलावा, आयोजन समिति में महेश हबलानी (सचिव), संजय जीवतानी (अध्यक्ष), डॉ. संजय अमुलानी, और डॉ. कमल कटारिया (कार्यक्रम संयोजक) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस शिविर ने जरूरतमंद मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा दिया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV