मण्डी परिसर में पौधरोपण कर लोगों को फलदार पौधों का किया निःशुल्क वितरण
उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरणीय कारकों में हो रहे बदलाव के संबंध में जनजागरूकता कार्यक्रम नवीन गल्लामंडी सीतापुर रोड, लखनऊ में आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में उद्यान मंत्री ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती कार्यक्रम वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों को 96 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि के चेक देकर प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि प्रदेश में औद्यानिकी को निरंतर प्रोत्साहित करने वाले प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन के सुअवसर पर हमसंरक्षित खेती करने वाले किसानों को सम्मानित कर रहे हैं.
सम्मानित होने वाले किसान उदय प्रताप सिंह, दविंदर सिंह, खुशी सिंह, राहुल द्विवेदी, सुखवंत कौर द्वारा 1600 वर्गमीटर क्षेत्रफल में मुख्यतः जरवेरा, गुलाब की संरक्षित खेती की गई. इसके उपरांत उद्यान मंत्री ने आम उत्पादक कृषकों उपेन्द्र सिंह, अजय श्रीवास्तव, आरएन सिंह, अशोक कुमार तंवर को फ्रूट फ्लाई टै्रप का निशुल्क वितरण कर योजना का शुभारंभ भी किया. उन्होंने मण्डी परिसर में पौधरोपण कर उपस्थित जनमानस में फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण भी किया.