अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज का निशुल्क अन्नकूट महोत्सव् 26 अक्टूबर को होगा

WhatsApp Group Join Now

श्री श्री गौड़ ब्राह्मण समाज का निशुल्क अन्नकूट महोत्सव् 26 अक्टूबर को होगा

ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी

अन्नकूट को लेकर् मंगलवार से आमंत्रण पत्र बांटे गये। आयोजन अनिल प्लाजा मे दोपहर एक बजे से होगा।
महोत्सव के अध्यक्ष सुधीर त्रिवेदी ने बताया की आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। आयोजन मे जमीन दान देने वाले डॉ केसी शुक्ला, भारत सरकार द्वारा शासकीय नोटरी की प्रथम नियुक्ति होने पर अभिभाषक प्रधुमन पाठक और सेवा निवरत वीर सेना नायक, पुलिस जवांनो का सम्मान किया जायेगा

त्रिवेदी ने बताया आयोजन दोपहर एक बजे अनिल प्लाजा मे होगा। आयोजन मे श्री गोवर्धन. पूजा, छप्पन भोग, महा आरती होगी। महिलाओ द्वारा रंगारग् गरबों की प्रस्तुति दी जाएगी। मंगलवार से समिति द्वारा घर घर जा कर निमंत्रण पत्र और पिले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। यह जानकारी अमित मंडलोई ने दी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment