खरगोन
चार साल के बच्चे की उपचार के दौरान हुईं मौत
परिजनों का आरोप गलत इंजेक्शन लगाने से हुई बच्चे की मौत
बड़वानी जिले के ठीकरी से चार साल के बच्चे दियान पंचोले को बुखार आने पर खरगोन के निजी चिकित्सक डॉ राजेश सयदे ने किया था उपचार
इंजेक्शन लगाने के बाद मुंह से झाग निकलने के साथ ही खुजली की हुई थी शिकायत
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बच्चे की हुई मौत
प्रदेश कफ सिरफ से बच्चो से मौत के बाद गलत इंजेक्शन लगाने से मौत का मामला गरमया
जिला अस्पताल में पीएम रूम के बाहर परिजनों ने निजी चिकित्सक के खिलाफ जताया आक्रोश, पूरे मामले की जांच की मांग
जैतापुर पुलिस जिला अस्पताल में मौजूद
जैतापुर थाने का मामला


















