सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौतः तीन घायल, खंडवा में ट्राले ने बोलेरो को मारी टक्कर
खंडवा। जिले के पुनासा रोड पर सुलगांव के पास देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। रांग साइड से तेज रफ्तार आ रहे ट्राले व बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना में मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी को उपचार के लिए सनावद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी लगते ही धनगांव थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
दरअसल बोलेरो कार में पुनासा के पास गोराड़िया का परिवार बैठा हुआ था। परिवार की एक महिला किसी कारण से घर में जहर पी लिया था, उसे कार से सनावद अस्पताल लेकर जा रहे थे। कार में महिला सहित करीब 7 लोग सवार थे।
रास्ते में एक ट्राला जो पुनासा की ओर जा रहा था सुलगांव के पास पेट्रोल पंप के सामने सनावद तरफ से ट्राले से आमने-सामने की टक्कर के बाद बोलेरो कार सड़क से नीचे उतर गई।
वहीं ट्राला भी सड़क पर आड़ा हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्राला व कार दोनों की स्पीड अधिक होने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतकों के नामों की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।