थाना नौरोज़ाबाद अंतर्गत शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में करकेली के करही टोला निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हुए है,खबर है कि उनकी बाइक अचानक बंधा नाला के पास अनियन्त्रित होकर सड़क पर आई गाय से टकरा गई,जिससे घटना स्थल पर परिवार के प्रभाकर बैगा पिता सिद्ध कुमार उम्र 32 वर्ष,सोम बाई पति प्रभाकर बैगा, उम्र 26 वर्ष,शकुंतला बाई पति संदीप बैगा उम्र 28 वर्ष एवम तीन साल की मासूम बच्ची प्राची पुत्री प्रभाकर बैगा घायल हुए है। खबर है कि परिवार के सभी घायल सदस्य बाइक पर सवार होकर करकेली से छुहाई जा रहे थे, तभी अचानक बंधा नाला के पास यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ फिलहाल सभी घायल इलाजरत है।
खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद