कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न
अनूपपुर 3 नवंबर 2025/माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर, अनूपपुर में स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त मुख्य आतिथ्य में शामिल हुई। इस अवसर पर संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
बेटियों ने स्वागत गीत, समूह गीत, भाषण, सांस्कृतिक नृत्य तथा माता शबरी नाटिका सहित विविध रंगारंग प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को विशेष सराहना प्राप्त हुई।
प्राचार्य डॉ. प्रमिला पाण्डेय के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। छात्रावास वार्डन श्रीमती ललिता मार्को ने आयोजन की व्यवस्थाओं एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में अभिभावकों, छात्राओं और स्टाफ की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।


















