पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का प्रयास रंग लाया रीवा- जयसिंहनगर रेल लाइन,अंबिकापुर-नागपुर सुविधा शीघ्र
अनूपपुर । पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने केंद्र में रहते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए तमाम परियोजनाओं के लिए काफी पत्राचार किया।जिसका परिणाम धीरे-धीरे सामने परिलक्षित होने लगा हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से जहां रीवा-जयसिंहनगर रेल लाइन स्वीकृत का आदेश जारी हो गया।वहीं शहडोल-नागपुर के मध्य चल रही ट्रेन को अंबिकापुर से नागपुर चलाने की स्वीकृति भी अंतिम दौर में है।शीघ्र ही यात्रियों को मिलने की उम्मीदें जगी है।
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहनगर-रीवा (121.087 किमी.) के बीच नई लाइन के लिए रेलवे सर्वेक्षण जयसिंहनगर को रीवा से रेलवे लाइन से जोड़ने की लगातार मांग की जा रही थी,ताकि जनता और उद्योगों के लिए बेहतर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें और परियोजना क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकें।
ब्योहारी और रीवा ब्रॉड गेज नेटवर्क पर मौजूदा रेलवे स्टेशन हैं।ब्योहारी पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी-सिंगरौली खंड पर है और रीवा पश्चिम मध्य रेलवे के सतना-रीवा खंड पर है।जयसिंहनगर से रीवा तक प्रस्तावित बड़ी लाइन एक लिंक मार्ग होगी।जयसिंहनगर से रीवा के लिए प्रस्तावित मार्ग का सारांश इस प्रकार है-
जयसिंहनगर-ब्यौहारी-37.250 किमी,
ब्यौहारी -बघवार-51.037 किमी,बघवार- रीवा-32.80 किमी प्रस्तावित मार्ग है।
उपरोक्त के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने 2016-17 में जयसिंहनगर-रीवा से नई बीजी रेलवे लाइन के लिए टोही इंजीनियरिंग सह यातायात सर्वेक्षण को मंजूरी दी है।
जयसिंहनगर से रीवा के मध्य स्टेशनों की सूची इस प्रकार है-जयसिंहनगर,टेक्टा,भंगिर, घोरसा,ब्यौहारी, चरखारी,नाकुनी,मगर दाहा,गढ़वा एवं बघवार प्रमुख है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह का प्रयास रंग लाया रीवा- जयसिंहनगर रेल लाइन,अंबिकापुर-नागपुर सुविधा शीघ्र
Published on:
