अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी सच्चे अर्थों में देशभक्ति के प्रतीक- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी सच्चे अर्थों में देशभक्ति के प्रतीक- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला प्रदेश बने- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मध्य प्रदेश सरकार गरीबों, युवाओं, महिलाओं एवं किसानों के विकास के लिए कृत संकल्पित- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 55 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 36 विकास कार्यों किया का भूमि पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नौरोजाबाद में आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

रिपोर्टर हुकुम सिंह
नौरोजाबाद 19 फरवरी 2025- प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी सच्चे अर्थों में देश के सच्चे सपूत थे। उनका जीवन अद्भुत एवं अविस्मरणीय है, पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी सच्चे अर्थों में देशभक्ति के प्रतीक थे। उनके जैसा विराट व्यक्तित्व का धनी व्यक्ति देश में होना यह देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में गरीबों की सच्चे अर्थों में सेवा की तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जैसी क्रांतिकारी योजना का क्रियान्वयन देश में सुनिश्चित कराया। आज हर गांव में सड़कों का जाल पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच से संभव हो पाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उमरिया जिले के नगर परिषद नौरोजाबाद में आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण एवं विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा दिखाए गए विकास के मार्ग का अनुसरण करते हुए देश के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी देश को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जिस गांव की आबादी 250 है, वहां भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया जाएगा तथा लोगों का जीवन सरल, सुगम एवं खुशहाल बनाने का प्रयास किया जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के आवास हीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए डोर-टू-डोर सर्वे कार्य किया जा रहा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सोच है कि देश के प्रत्येक नागरिक का खुद का पक्का मकान हो तथा वह अपना जीवन सरलता से जी सके, इसके निरंतर प्रयास किए जा रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि और खुशहाली के लिए निरंतर कार्य कर रही है तथा किसानों के हित के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना तथा राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 6000-6000 रुपए की राशि प्रति वर्ष सीधे खाते में भेजी जा रही है। जिससे किसानों के जीवन में आर्थिक समृद्धि आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की पहल पर देश के सभी गरीबों को 2028 तक निःशुल्क राशन का वितरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा युवा, महिला, गरीब एवं किसान के विकास के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य किया जा रहा है। हमारी सरकार इनके विकास के लिए रात दिन मेहनत कर रही है तथा इनको रोजगार दिलाने के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित कर रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा की सरकार सब की चिंता कर रही है तथा सबके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश में नए-नए उद्योग स्थापित हो तथा मध्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके इस हेतु रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव भी प्रदेश के 7 संभागों में आयोजित की गई है, जिसके अपेक्षित परिणाम प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा मध्य प्रदेश अपार संभावनाओं की भूमि है, हमारे मध्य प्रदेश में किसी भी चीज की कमी नहीं है। हमारा प्रदेश पर्याप्त भूमि, खनिज, वन संपदा तथा शिक्षित युवाओं से समृद्ध प्रदेश है। हमारे प्रदेश में कोई भी इंडस्ट्री स्थापित कर सकता है, इसके लिए सरकार द्वारा सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। जो लोग ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योग लगाना चाहेंगे, उनके लिए सरकार अनुदान भी सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश के युवा नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बने, इस उद्देश्य के साथ सरकार कार्य कर रही है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा किसानों के हित में आवश्यक सकारात्मक कदम उठाए जा रहे है। प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को एक हेक्टेयर में 2000 रुपए का बोनस दिया जाएगा तथा गेहूं उत्पादक किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं की खरीदी सरकार द्वारा इसी सीजन में की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान का जीवन बदले, किसान के जीवन में खुशहाली एवं समृद्धि आए इसके प्रयास हमारी सरकार निरंतर कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पशुपालन को प्रदेश में बढ़ावा दे रही है तथा पशुपालकों को पशुपालन हेतु अनुदान भी मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट के माध्यम से किसानों से उचित मूल्य पर दूध खरीदा जाएगा तथा दूध पर अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर जहां-जहां राम और कृष्ण के पद चिन्ह मिले हैं, उन स्थानों को तीर्थ बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है तथा जहां-जहां नगरीय निकाय है वहां-वहां गीता भवन भी बनाए जाएगे। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने भक्ति एवं गीता मार्ग का उपदेश दिया है, उन उपदेशों को गीता भवन के माध्यम से पूरा किया जाएगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि उमरिया जिले में सिंचाई के संसाधन काफी कम है, उमरिया जिले में सिंचाई के संसाधनों को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम को पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उमरिया जिले में लगभग 101.78 करोड रुपए के लागत के 55 कार्यों लोकार्पण एवं लगभग 63.03 करोड रुपए के लागत के 36 विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री ज्ञान सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की छायाचित्र एवं गणेश भगवान की मूर्ति तथा गौकास्ठ से निर्मित मूर्ति मुख्यमंत्री को सप्रेम भेंट की। इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर उमरिया श्री धरणेंद्र जैन ने स्थानीय बैगा पेंटिंग भेंट किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन श्री अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू, सहित अन्य जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी तथा बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV