अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सोनहत में चेरवा समाज के भवन का होगा लोकार्पण पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने दी बधाई

WhatsApp Group Join Now

सोनहत में चेरवा समाज के भवन का होगा लोकार्पण पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने दी बधाई

 

गुलाब कमरों ने कहा कि भवन हमारे कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत हुआ था और मैंने किया था इसका भूमि पूजन।

 

कोरिया। जनपद पंचायत सोनहत से जारी कार्यादेश के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में समाज विशेष के लिये सामुदायिक भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इस आदेश के अंतर्गत ग्राम वंशीपुर में चेरवा समाज भवन निर्माण कार्य भी शामिल था जिसकी तकनीकी स्वीकृति 22 जुलाई 2022 को जारी की गई थी। भवन अब बनकर तैयार हो गया है और इसका लोकार्पण करने क्षेत्र की वर्तमान विधायक रेणुका सिंह करने आ रही है।

 

भवन बना राजनीतिक मुद्दा

 

चेरवा समाज भवन का लोकार्पण अब राजनीति का केंद्र बिंदु बन गया है। विधानसभा चुनाव के समय पूर्व विधायक गुलाब कमरों को विपक्षी दलों ने भूमिपूजन सिंह कहकर तंज कसा था। यहां तक कि वर्तमान विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भी मंच से यह बयान दिया था कि गुलाब कमरो तो बस भूमिपूजन ही करता है।

सच्चाई तो यह है कि जिन भवनों का भूमिपूजन गुलाब कमरों ने अपने कार्यकाल में किया था उन्हीं भवनों का लोकार्पण आज स्वयं वर्तमान विधायक रेणुका सिंह करने जा रही हैं।

 

 

*गुलाब कमरों का पलटवार*

 

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने इस पर तीखा बयान देते हुए कहा की भूमिपूजन अगर उस समय ना किया गया होता तो आज भवन खड़ा ही नहीं होता। विपक्षी चाहे जितना तंज कसें, लेकिन सच्चाई यह है कि जनता की आस्था और मेरे प्रयासों से ही आज चेरवा समाज को यह भवन मिला है। उन्होंने आगे कहा की

यह भवन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था लेकिन आज भाजपा इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। यह भवन वास्तव में हमारी सरकार की सौगात है।

गुलाब कमरों ने चेरवा समाज को बधाई देते हुए कहा की समाज की सुविधा के लिए यह भवन बड़ी उपलब्धि है। मैं चेरवा समाज के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। आपका प्यार और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है। कांग्रेस सरकार के समय स्वीकृत इस भवन का उद्घाटन भाजपा विधायक द्वारा किए जाने से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

जहां विपक्ष गुलाब कमरों को भूमिपूजन सिंह कहकर निशाना बनाता रहा वहीं आज उन्हीं के किये भूमिपूजन से शुरू हुए कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment