पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, तथा अनुसूचित जनजाति आयोग अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी का सतना जिला का हुआ दौरा
कई कार्यक्रमों में हुए सामिल
जहां सतना जिला के ग्राम मँझगवा में भगवान बड़ादेव प्रांगण में आयोजित मेला एवं खेल कार्यक्रम तथा जनजाति गौरव गाथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ में वीरांगना रानी दुर्गावती, भगवान विरसा मुंडा, स्वामी विवेकानंद नंद जी के जन्मस्थली की रज कलश पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर आदिवासियों को उत्साहवर्धन करते हुए गौरव गोंडवाना समाज के उत्थान के अहम बिंदुओं पर विस्तार से किया गया चर्चा,
चर्चा के दौरान नरेंद्र मरावी ने कहा कि सभी गोंड भाई, हिंदू_हिंदुत्व की प्रकाष्ठा में गोंड समाज मोतियों के जैसे एक साथ बंधे रहने कार्य करें जिसमें गोंडवाना समाज शक्तिशाली व विकास की ओर अग्रसर हो पाएगा। मुगल साम्राज्य में भी गोंडवाना समाज हिंदुत्व की आन बान शान रखते हुए, जान की परवाह न कर के गोंड समाज वा हिंदू की रक्षा के लिए शहीद हुए। जिसका जीता जागता प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा है, जो आज भी सभी के हृदय पटल पर अमर हैं। भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी से सभी को समाज को सीख लेनी चाहिए जिससे वह समाज आगे की ओर बढ़ते हुए हिंदुत्व की और अपनी समाज की रक्षा कर सके।