पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन ने जिला पंचायत सदस्य को दिया समर्थन
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मनाया
कांग्रेस परिवार के लिये नाम लिया वापस
मनेन्द्रगढ़। एमसीबी जिले में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 बरबसपुर ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन ने कांग्रेस समर्पित प्रत्याशी राजेश साहू के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया है जिसकी सभी लोग तारीफ कर रहे है
आपको बता दें की
पूर्व जनपद रफीक मेमन
मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समय से राजनीति में सक्रिय है। श्री मेमन के नामांकन दाखिल करते ही क्षेत्र में राजनीतिक हलचल मच गई थी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ और विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने इस दौरान पूर्व जनपद रफीक मेमन से बात की जिसका असर भी हुआ। अपने वरिष्ठ के निर्देश का पालन करते हुए पूर्व जनपद सदस्य रफीक मेमन ने जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 7 से अपना नाम वापस लेते हुए राजेश साहू को अपना समर्थन दे दिया है। एक मुलाकात में श्री मेमन ने कहा की वे इस पद के प्रबल दावेदार थे और उनकी जीत सुनिश्चित थी लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसजनों के निर्देश पर उन्होंने अपना नाम वापस लेते हुए छोटे भाई राजेश साहू को अपना समर्थन दे दिया है। कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है जहां सभी एक सिपाही की तरह पार्टी के हित मे काम करते है
पूर्व जनपद रफीक मेमन के नाम वापस लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य राजेश साहू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेसी रफीक मेमन द्वारा नाम वापस लिये जाने और समर्थन देने के बाद राजेश साहू ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और रफीक मेमन का आभार व्यक्त किया है।