अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वन विभाग ने पकड़ा इमरती लकड़ी का जखीरा

वन विभाग ने पकड़ा इमरती लकड़ी का जखीरा

रिपोर्टर हुकुम सिंह

उमरिया जिले के वन विभाग ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे अवैध इमरती लकड़ी का जखीरा बरामद किया है। वन मण्डलाधिकारी विवेक सिंह ने इस संबंध मे जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को नौरोजाबाद परिक्षेत्र के ग्राम मसूरपानी मे जंगलों से अवैध लकड़ी काटे जाने तथा फर्नीचर बना कर बेंचने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर निगरानी हेतु टीम गठित की गई। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर गुलाब विश्वकर्मा पिता गेंदलाल, राजेश विश्वकर्मा पिता बक्शी तथा दयाराम विश्वकर्मा पिता जगदीश सभी निवासी मसूरपानी के घर पर दबिश देकर बड़ी मात्रा मे इमारती लकड़ी तथा उससे बना फर्नीचर बरामद किया गया। जब्तशुदा लकड़ी की मात्रा 0.880 क्यूबिक मीटर है। लकड़ी एवं फर्नीचर का बाजारू मूल्य हजारों रूपये बताया गया है। डीएफओ विवेक सिंह तथा अनुविभागीय अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं रेंजर पीयूष त्रिपाठी के नेतृत्व मे अमले द्वारा की गई इस कार्यवाही मे आरोपियों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV