दीपावली पर फूड प्वाइजनिंग का कहर,एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत , तीसरे की हालत गंभीर सीहोर किया रेफर
सीहोर। दिवाली पर फ़ूड पॉइजनिंग से एक हि परिवार के 2 बच्चो की मौत हो गयी, जिसमे तीसरे बच्चे की हालत को गंभीर बताया गया है, गंभीर हालत मे बच्चे को सीहोर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, फ़ूड पॉइजनिंग की चपेट मे आकर पुरा परिवार आ गया, जिसमे एक की हालत गंभीर है।
अष्टा के ग्राम कचनारिया गांव मे एक बच्चे की घर पर मौत हो गयी, दूसरे बच्चे की आष्टा मे इलाज के दौरान मौत हो गयी वही तीसरे बच्चे की हालत गंभीर व नाजुक बताई जा रही है। पहला मासूम मृतक अंशिका पिता अखिलेश की उम्र डेढ़ वर्ष वही दूसरे बच्चे मृतक वंश की उम्र 8 वर्ष, तीसरे बीमार बच्चे की उम्र 3 वर्ष है। माता पिता कुछ बताने की स्थिति में नहीं


















