अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नौरोजाबाद में आस्था का उमड़ा सैलाब — डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी सुख-समृद्धि की कामना आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा छठ महापर्व का समापन

WhatsApp Group Join Now

नौरोजाबाद में आस्था का उमड़ा सैलाब — डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी सुख-समृद्धि की कामना

आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर होगा छठ महापर्व का समापन

रिपोर्ट: हुकुम सिंह नौरोजाबाद

नौरोजाबाद में रविवार की शाम छठ महापर्व बड़ी श्रद्धा और विधि-विधान के साथ मनाया गया व्रती महिलाओं सहित हजारों श्रद्धालु स्थानीय साईं मंदिर घाट पर एकत्र हुए और छठी मइया की पूजा-अर्चना कर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया घाट परिसर “केलवा के पात पर उगले सूरज देव…” जैसे पारंपरिक गीतों से गूंज उठा और हर ओर आस्था व भक्ति का अद्भुत संगम दिखाई दिया

आज उगते सूर्य को अर्घ्य से होगा समापन

छठ पर्व की परंपरा अनुसार यह व्रत चार दिनों तक चलता है

नहाय-खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और भोर अर्घ्य। सोमवार की प्रातःकाल उगते सूर्य को अर्घ्य देकर इस व्रत का समापन किया जाएगा
लोकमान्यता है कि छठ माता की पूजा से घर में सुख-शांति, संतान की प्राप्ति और समृद्धि का वरदान मिलता है
महिलाओं की तपस्या और भक्ति का अनोखा दृश्य

व्रती महिलाओं ने घंटों तक पानी में खड़े रहकर सूर्यदेव की आराधना की और परिवार की मंगलकामना की। यह कठिन तप और अनुशासन का पर्व महिलाओं की आस्था और आत्मबल का प्रतीक माना जाता है

विशिष्ट जनों की उपस्थिति से बढ़ी शोभा

कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री ज्ञान सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, रमेश सिंह, शशिकांत यादव, मनीष अग्रवाल और शैलेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं और व्रती महिलाओं के संकल्प को नमन किया
सुरक्षा और व्यवस्था रही चाक-चौबंद

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment