छठ तलााब घाट पर उमड़ा आस्था का सैलाब — डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने मांगी सुख-समृद्धि की कामना

जमुना कोतमा
छठ महापर्व के पावन अवसर पर सोमवार की शाम जमुना कॉलरी स्थित छठ तालाब घाट, केवई नदी भालू माडा बीमा ग्राम बदरा श्रमिक नगर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष और युवा घाट पर पहुंचे पूरा वातावरण “केलवा के पात पर उगले सूरज देव…” जैसे पारंपरिक छठ गीतों से गूंज उठा
प्रभाकर राम त्रिपाठी ने दी शुभकामनाएं
एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने सभी श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा
छठ केवल पूजा नहीं, बल्कि यह प्रकृति, स्वच्छता और आत्म-नियंत्रण का महापर्व है। इस उत्सव में हमारी संस्कृति, परिवार और समाज की एकता की झलक मिलती है

उनके नेतृत्व में एसईसीएल की अलंकृता महिला समिति एवं श्रद्धा महिला मंडल द्वारा श्रद्धालुओं के लिए जलपान और सेवा व्यवस्था की गई, जिससे घाट का वातावरण और भी अनुकरणीय बना
नगर पालिका परिषद पसान की बेहतर व्यवस्थाएं
नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह ने घाट की तैयारियों का निरीक्षण किया और कहा
नगर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा और पेयजल की समुचित व्यवस्था की है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो
उन्होंने बताया कि घाट के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है शाम के समय जब सूर्यास्त हुआ, तो पूरा घाट दीपों की रोशनी में आलोकित हो उठा
सांस्कृतिक कार्यक्रम और श्रद्धालु सम्मान

नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सचिन कुमार जायसवाल के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण में भक्ति और उल्लास का संगम बना दिया। वहीं छठ पूजा समिति के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत-अभिनंदन किया

आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम
लोक मान्यता है कि छठी मइया की आराधना करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि आती है। यह पर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्यप्रदेश के इस क्षेत्र तक अब आस्था का प्रतीक बन चुका है
महिलाएं पारंपरिक व्रत रखकर निर्जला उपवास करती हैं और डूबते तथा उगते सूर्य को अर्घ्य देती हैं — यह अनुष्ठान आत्मशुद्धि और प्रकृति के प्रति आभार का प्रतीक है
छठ तालाब घाट, जमुना कॉलरी एवं भालूमाडा
मुख्य अतिथि: प्रभाकर राम त्रिपाठी (महाप्रबंधक, एसईसीएल जमुना-कोतमा)
व्यवस्था प्रमुख: राम अवध सिंह (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद पसान)
आयोजन: अलंकृता महिला समिति, श्रद्धा महिला मंडल एवं सचिन कुमार जायसवाल
छठ घाट जमुन कॉलरी में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने पहुंचकर भक्त जनों से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया


















