एंबुलेंस और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत, पांच लोगों की गई जान
अमेठी. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एंबुलेंस और पिकअप के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 5 लोगों की जान चली गई है. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मंजर देख लोगों की रूह कांप उठी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 1 घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें कि एंबुलेंस से एक लाश को लेकर लखनऊ से गाजीपुर जा रहे थे. इसी दौरान माइल स्टोन संख्या 59.70 के पास पिकअप और एंबुलेंस को बीच जोरदार भिड़ंत हुई. हादसा इतना भयानक था कि एंबुलेंस परखच्चे उड़ गए. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हुआ