अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक में पांच दिवसीय मेले का आज होगा शुभारंभ 

WhatsApp Group Join Now

महाशिवरात्रि पर्व पर अमरकंटक में पांच दिवसीय मेले का आज होगा शुभारंभ

 

मेला के लिए आवश्यक प्रबंध की तैयारियां पूर्ण

 

अनूपपुर 25 फरवरी 2025/ मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र पवित्र नगरी अमरकंटक में महाशिवरात्रि के पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। 26 फरवरी महाशिवरात्रि पर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्य से श्रृद्धालु सपरिवार इस अवसर पर अमरकंटक आकर उत्सव का आनंद लेते हैं।

इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन के द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं, सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के दिशानिर्देशन में मेला की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। सर्किट हाऊस के पीछे स्थित मेला ग्राउंड में प्रदर्शनी के साथ ही दुकानें, झूला, मनोरंजक साधन तथा मिष्ठान की दुकानें सहित विविध सामग्रियों की दुकानें सजाई जा रही हैं।

नर्मदा उद्गम मंदिर तथा नर्मदा घाट तथा देवालयों में पूजा-अर्चन, रुद्राभिषेक, जप की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पार्किंग तथा यातायात, स्वास्थ्य, फायर सेफ्टी, पेयजल आदि व्यवस्था के साथ ही कार्यपालिक मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनातगी की गई है।

 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री महिपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में टीम द्वारा दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment