मछली का जाल बना किसान की हत्या का कारण,हथियार के साथ कातिल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चपहनी ग्राम में किसान के हत्या होने के मामले पर रविवार को बड़वारा पुलिस ने खुलासा किया है थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी ने बताया कि 19 सितंबर को थाना क्षेत्र के चपहनी ग्राम में किसान रज्जन प्रसाद केवट की नाले के किनारे संदिग्ध अवस्था में लाश मिली थी परिजनों की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर की जांच शुरू की गई तहकीकात के दौरान संदेह होने पर आरोपी राम प्रसाद विश्कर्मा बडेरा ग्राम निवासी से कड़ी पूछताछ की गई जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि मृतक आए दिन मेरे खेत की मिट्टी को काटकर मछली का जाल लगाया करता था
जिसके चलते कई बार विवाद भी हुआ है पुरानी रंजिशों के कारण वारदात के दिन मृतक को अकेला पाकर धारदार हथियार फरसा से उसके ऊपर जोरदार प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल होने वाले हथियार को जप्त किया है और आरोपी के खिलाफ धारा 23(2) बीएसए के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।