पहले युवती से की दोस्ती, किराए पर लिया उसका मकान, फिर इस बहाने बुलाकर किया रेप
लखनऊ. सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक युवती को भारी पड़ गया. जहां एक युवक ने पहले युवती से दोस्ती की और फिर उसका मकान किराए पर लिया. जिसके बाद उसे चाभी देने के बहाने बुलाया और उसे कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब युवती बदहवास हो गई तो उसका रेप किया और वीडियो रिकार्ड कर लिया. इतना ही नहीं वहशी ने उससे ब्लैकमेल करके 5 लाख रुपए भी ऐंठे. अब पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पूरा मामला तेलीबाग का है. जहां रहने वाली एक युवती ने डेटिंग साइट के जरिए अंकित पांडेय नामक युवक से दोस्ती की. इस दौरान लड़के ने खुद को चार्टड अकाउंटेंट बताया. इचना ही नहीं उसने अपना सर्टिफिकेट भी भेजा. इस दौरान उसने अपना व्हाटसएप नम्बर देकर शादी करने की भी बात कही, लेकिन लड़की ने उसे मना कर दिया. उसके बाद युवक युवती के घर पहुंचा.