देर रात लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंगः लाखों की खैर लकड़ी छोड़ भागे तस्कर, फरार तस्करों की तलाश जारी
दतिया। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाश और खनन मफिया के साथ तस्करों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी उसके हौसले बुलंद है। आये दिन माफिया तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबरें आती रहती है। ताजा मामला दतिया जिले का है जहां लकड़ी तस्कर और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है। पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद तस्कर लाखों की खैर लकड़ी छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने कीमती लकड़ी जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल तस्करी की शिकायत पर घनघोर अंधेरे में बीच जंगल में दतिया पुलिस पहुंची थी। नए एसपी सूरज वर्मा के निर्देश पर भारी पुलिस बल जंगल में तैनात किया गया है। इसी बीच रात में लकड़ी तस्करी की सूचना पर पुलिस पहुंची तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग के बीच अंधेरे का सहारा लेकर तस्कर मौके से भाग खड़े हुए।
लाखों रुपए कीमत की खैर की लकड़ी छोड़ तस्कर भाग गए। पुलिस ने पूरी खैर की लकड़ी को मालवाहक में भरवाकर वन विभाग के सुपुर्द किया है। बड़ौनी एसडीओपी विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में तस्करों के संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।फिलहाल फरार लकड़ी तस्कर पुलिस गिरफ्त से बाहर है।