अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दीपावली के त्योहारों पर सजे पटाखे की दुकान, रंग बिरंगे नये डिजायन के पटाखे ग्राहकों को कर रहे आकर्षित रिपोर्ट अबरार पठान

WhatsApp Group Join Now

दीपावली के त्योहारों पर सजे पटाखे की दुकान, रंग बिरंगे नये डिजायन के पटाखे ग्राहकों को कर रहे आकर्षित

रिपोर्ट अबरार पठान

खरगोन। दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही, नवग्रह मेला मैदान पर पटाखा बाजार सज गया है। यहां हर साल की तरह इस साल भी रंग.बिरंगे और नए डिजाइन के पटाखे ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। हालांकि पटाखों के दामों में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।¢

पटाखा व्यवसायी ने बताया कि करीब 10 दिन तक लगने वाले इस बाजार में हर वैरायटी के पटाखे उपलब्ध है। इस साल बाजार में जो नए फायर क्रैकर्स आए हैं, बच्चों के लिए विशेष आकर्षण हैं सिंगिंग बड्र्स और सायरन जो संगीत और रंगीन रोशनी के साथ उत्सव का मजा दोगुना कर देंगे।

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment