अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिलाई मशीनें और सामान जलकर हुई खाक

डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिलाई मशीनें और सामान जलकर हुई खाक

दंतेवाड़ा. जिले के बारसूर स्थित डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. फैक्ट्री में अचानक आग लगने से अंदर रखे कई मशीन और सामान जलकर खाक हो गए. इससे करोड़ो के नुकसान की आशंका है, फिलहाल आंकलन जारी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और आग पर काबू पाने में सफल रही.

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह तकरीबन 8 से 9 बजे के बीच स्थानीय लोगों ने डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर समय रहते आग पर काबू पाया. लेकिन आग की चपेट में सिलाई मशीनें और अन्य सामान जलकर खाक हो गए. अबतक खाक हो चुके सामानों में से धुंआ निकल रहा है.

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV