अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वार्ड क्रमांक 8 में लगी आग दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू समान सहित बाईक जलकर हुईं राख

WhatsApp Group Join Now

वार्ड क्रमांक 8 में लगी आग दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू समान सहित बाईक जलकर हुईं राख

सविलियन कर्मचारी कार्य आवंटन के बाद भी रहें अनुपस्थित मस्टर कर्मचारियों ने सम्हाला मोर्चा

अयोध्या बी एल सिं

अनूपपुर = रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद डोला के वार्ड न.8 में तक़रीबन 7:30 बजे आग लगने से बाईक सहित लाखो का सामान जलकर हुआ राख। वहीं लोगों की मदद से घर में रखे सामान को बाहर कराया गया साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष को भी आग लगने की जानकारी दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे डोला अध्यक्ष प्रतिनिधि रीनू सुरेश कोल उपाध्यक्ष रवि शंकर तिवारी पार्षद सहित डोला दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन रुम में रखी बाईक व ट्रकों के टायरो में आग लगने की वजह से आग़ की लपटें तेज हो गई थीं। जिस पर बंनगवा अध्यक्ष यशवंत सिंह को भी आग की जानकारी दी गई जिस पर उनके द्वारा भी अपनी परिषद के दमकल की टीम को मौके स्थल पर रवाना किया गया वहीं नगर परिषद डोला मस्टर कर्मचारी व नगर परिषद बंनगवा मस्टर कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

जिन सविलियन कर्मचारियों की फायरमैन मे ड्यूटी उन्होंने बनाई दूरी

मुख्य नगर पालिका अधिकारी डोला राजेश मार्को द्वारा न्यायालय के आदेश पर 7 अप्रैल 2025 को समस्त कर्मचारियों को कार्य आवंटन किया गया था जिसकी कॉपी अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित डोला नगर परिषद के नोटिस बोर्ड पर भी चश्पा की गई थी। लेकिन आज देखा गया कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे लगाई गई थी वह महिला कर्मचारी सहित फायरमैन वाहन चालक भी अपने ड्यूटी से नदारद रहे हैं अब देखना है कि प्रशासन इन पर कार्यवाही करती है या अभयदान देती हैं

नगर परिषद डोला व बंनगवा मस्टर कर्मचारियों ने सम्हाला मोर्चा आग पर पाया काबू

नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आग जनी जैसी गंभीर मामलों पर उन कर्मचारियों की लापरवाही है जिनकी सुबह ड्यूटी लगी थी. आज इनकी लापरवाही से एक गरीब का घर जलकर राख हो गया। नगर परिषद डोला से श्रीमति अंकिता नामदेव श्रीमति शशिवाला श्रीदेवी त्रिपाठी, श्रीमति नमिता अग्रवाल के साथ ही वाहन चालक की ड्यूटी सुबह 6 से 2 बजे व नगर परिषद बंनगवा से चालक रवि चौगले फायरमैन रोहित भारती, राज कलशा की ड्यूटी रात्रि 12 से सुबह 8 बजे थी लेकिन सभी अपनी ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। आग लगातार बढ़ते ही जा रही थी साथ ही पड़ोस के घर तरफ बढ़ रही थी। जिसे नगर के लोगों द्वारा सुनील गुप्ता के घर का सामान बाहर कराया गया जिससे अन्य रुम में रखे सामनों को बचाया गया डोला परिषद के मस्टर कर्मचारी रिंकू दुबे, बबन, ओमप्रकाश,प्रशांत कोल ,अनुज नाहर,शनि खरे व नगर परिषद बंनगवा के मस्टर कर्मचारियों मे धनजय यादव, अखंड प्रताप सिंह, अजय शंकर उपाध्याय, अभिलेष विश्वकर्मा द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

इनका कहना है

कार्य आवंटन किया जा चूका है जिनकी ड्यूटी लगी थी वो सभी उपस्थित नहीं थे उनसे जवाब मगा जायेगा मस्टर कर्मचारीयों व नगर वासियों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया

रीनू सुरेश कोल
अध्यक्ष नगर परिषद डोला

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment