घर में लगी आग, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू; हजारों का सामान जलकर हुआ राख
अयोध्या बी एल सिंह
अनूपपुर = बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत के बेलिया छोट में 8 मार्च की सुबह तक़रीबन 9 बजे एक घर में आग लग गई देखते देखते आग भयानक रूप ले चुकी आस पास के पड़ोसियों की मदत से आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया गया जा रहा था लेकिन आग पर बढ़ती ही जा रही थी। बेलियाटोला निवासी ब्रीजेश तिवारी के घर पर सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके घर पर बीती रात कुछ कार्यक्रम था. सुबह तक सब कुछ ठीक था लेकिन तभी देखा गया की एक बड़े हाल जहाँ पर पैरा, और लकड़ी रखा गया था उसमे से घुआ निकल रहा था. जिसकी सुचना बिजुरी थाना सहित बिजुरी नगर पालिका, डोला नगर परिषद, बंनगवा नगर परिषद को दी गई वही मौके पर पहुंची दमकल की टीम द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान परिवार के लोगों द्वारा पशुओ को छोड दिया गया साथ ही बाहर निकल शोर मचा दिया। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया गया। आग की चपेट में आकर कमरे में रखा हजारों का सामान जलकर राख हो गया।
दमकल की तीनो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू
मौके पर पहुंचे लोगों ने सबमर्सिबल पंप आदि से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। आग लगने की जानकारी पर बिजुरी,डोला,बंनगवा तीनों नगर परिषद की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों के घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर घर में रखा हजारों का सामान जल कर रखा हो गया
इनका कहना है
गर्मी के मौसम देखते हुए नगर वासियों से अपील है की घर के आस पास साफ सफाई रखे ज्वलंतशील प्रदार्थ व वस्तुए को सुरक्षित स्थान पर रखे। नगर में कही भी आगजनी होने पर परिषद को सूचित करें
रीनू सुरेश कोल
अध्यक्ष नगर परिषद डोलाइनका कहना है
एसईसीएल,वन विभाग, नगर परिषद, ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना हो हमारी दमकल की टीम तैयार रहती हैं
यशवंत सिंह
अध्यक्ष नगर परिषद बंनगवाइनका कहना है
नगर पालिका क्षेत्र बड़ा होने के कारण गर्मी के मौसम में एक ही दिन में 2 से 3 आगजनी की घटना की सुचना आ जाती हैं 24 घंटे हमारी दमकल की टीम तैयार रहती है. हमारा प्रयास रहना है आगजनी में नुकसान न होने पाए
शहबिन पनिका
अध्यक्ष नगर पालिका बिजुरी