कमला राजा अस्पताल में लगी आगः MCB में आग लगने से बिजली हुई गुल, ICU में भर्ती 8 बच्चों को किया शिफ्ट, 3 महीने में आगजनी की यह चौथी घटना
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के कमला राजा अस्पताल में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही बिजली गुल हो गई। आनन-फानन में आईसीयू (ICU) में भर्ती 8 बच्चों को सुरक्षित जगह दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। कमला राजा अस्पताल में तीन महीने में आग लगने की यह चौथी घटना है।दरअसल आग अस्पताल के MCB बॉक्स में लगी थी। SNCU की दीवार में लगे MCB बॉक्स में आग लगी। MCB (मिनिएचर सर्किट ब्रेकर) में शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। MCB में आग लगने से पूरे अस्पताल की बिजली गुल हो गई। SNCU बच्चों के आईसीयू में भर्ती 8 बच्चों को अन्य वार्ड में शिफ्ट किया गया।
कमलाराजा में तीन महीने में चौथी बार आग लगी है। बरसों पुरानी केबल के चलते आगजनी की घटनाएं हो रही है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुराने केबल को बदला नहीं जा रहा है। केबल बदलने के लिए कई बार जयारोग्य प्रशासन पत्र लिख चुका है इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।