अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पूर्व सांसद की फोटो से छेड़छाड़: टैंकर पर लगी KP यादव की फोटो पर किया पेंट, पेंटर पर FIR

पूर्व सांसद की फोटो से छेड़छाड़: टैंकर पर लगी KP यादव की फोटो पर किया पेंट, पेंटर पर FIR

शिवपुरी। मध्य प्रदेश की शिवपुरी नगरपालिका एक बार फिर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में आ गई है। पानी टैंकर पर लगी पूर्व सांसद केपी यादव की फोटो पर पेंटर ने पुताई कर दी और उसकी जगह 4 नंबर लिख दिया। जिसके बाद पेंटर पर FIR दर्ज की गई है।

दरअसल, पूर्व सांसद के पी यादव ने नगर पालिका को पानी टैंकर दिया था, जिस पर उनकी फोटो लगी थी। लेकिन हाल ही में पेंटर ने उनकी फोटो में पेंट लगा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही बवाल मच गया। उनके समर्थक और यादव समाज ने इसे लेकर आपत्ति जताई। विरोध होता देख नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा और सीएमओ इशांक धाकड़ ने इस कृत्य से खुद को अलग करते हुए टैंकर पोतने बाले ठेकेदार पर सिटी कोतवाली में एफआइआर दर्ज करा दी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV