ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों पर FIR: डॉक्टर और उनकी पत्नी-ससुर पर भी केस दर्ज
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक डॉक्टर और उनकी पत्नी-ससुर पर भी मामला दर्ज किया गया है। आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है
दरअसल, शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी 16-17 मई की दरमियानी रात ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह आईटीआई के समीप अपने निवास के पास पहुंचे थे। तभी रात्रि गश्त कर रहे सोहागपुर थाने के ASI शुभवंत चतुर्वेदी ने उन्हें रोक लिया। देर रात सड़क पर मौजूद होने का कारण पूछा, इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।