एसईसीएल की राजनगर कॉलोनी में पड़ा गंदगियों का अंबार
स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर खानापूर्ति
राजनगर
आज पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है
किंतु एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के राज नगर उप क्षेत्र के विभिन्न कॉलोनी में कचरे का अंबार है तो नालियां गंदगी से अटी पड़ी है जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है और इस संबंध में यह कहा जाए की सफाई एवं अन्य कार्य कागजों में ही सिमट कर रह जा रहा है जिससे क्षेत्र में डेंगू एवं मलेरिया जैसे बीमारियों के फैलाव का खतरा हमेशा बना रहता है आलम यह है कि उप क्षेत्र की एक नहीं बल्कि सभी कॉलोनी में गंदगी का यही आलम है जबकि सफाई के नाम पर प्रतिवर्ष करोड़ों का ठेका होता है
वही इस संबंध मैं आम जनों का का कहना है कि राजनगर उप क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद राजनगर के गठन के पश्चात कॉलोनीयों की 50% सफाई नगर परिषद द्वारा कराई जाती है जहां वाहनों से कचरा का उठाव एवं कॉलोनी की सफाई परिषद द्वारा कराई जाती है जिसके लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा समकेतिक कर के रूप में रूप में नगर परिषद को टैक्स भी दिया जाता है वहीं स्थानीय प्रबंधन द्वारा ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व की भांति ठेका कर दिया जाता है जिससे प्रबंधन को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है वही इतने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा कॉलोनी की सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति कर दिया जाता है
श्रमिकों का कहना है कि हम अपनी कॉलोनी की सफाई के लिए कई बार स्थानी प्रबंधन से गुहार लगाते हैं किंतु इसका कोई भी असर नहीं पड़ता है और हमारी कॉलोनी में गंदगी का अंबार हमेशा इसी प्रकार से बना रहता है जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर कॉलोनी की सफाई करवाने की आवश्यकता है जिससे हम श्रमिक स्वच्छ वातावरण में अपना जीवन यापन कर सके
इस संबंध में एस ओ सिविल हसदेव क्षेत्र ओम प्रकाश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि
मेरे पास भी शिकायत आई है आपके द्वारा भी बताई जा रही है मैं इस पूरे मामले को तत्काल दिखाता हूं इन कॉलोनी की सफाई जल्द करवाई जाएगी