Fiitjee की संपत्ति कुर्क कर छात्रों को लौटी जाएगी फीस, कलेक्टर ने दिए निर्देश
भोपाल. कलेक्टर ने फिटजी की संपत्ति कुर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं. संपत्ति कुर्क कर छात्रों को फीस लौटी जाएगी. साथ ही पुलिस ने हार्ड डिस्क भी जब्त किया है. सेंटर हेड से पुलिस की पूछताछ जारी है. इसके अलावा चेयरमैन डीके गोयल को नोटिस भी जारी किया गया है
बता दें कि मंगलवार को पुलिस ने FIITJEE कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया था. वहीं डीके गोयल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें भी गठित की है. डीके गोयल समेत 4 लोगों पर एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में 15 दिसंबर को एफआईआर की गई थी. कोचिंग सेंटर अचानक बंद किए जाने की वजह से हर पैरेंट्स के लगभग 2 लाख रुपए फंसे हुए हैं.