दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, भाजपा पार्षद का कार्यालय जलकर खाक
गुना। मध्य प्रदेश के गुनामहावीरपुरा क्षेत्र में सोमवार रात भीषण आग लग गई, जिससे दो मंजिला मकान की दूसरी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इसी मंजिल पर भाजपा पार्षद राजू ओझा का कार्यालय संचालित था, जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। इस हादसे में कार्यालय में रखा फर्नीचर, महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य सामग्रियां जलकर नष्ट हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग महावीरपुरा ओवर ब्रिज के निकट जय नारायण मीणा के मकान में लगी थी। शुरू में आग की लपटें हल्की थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में इसने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। मकान के ऊपरी हिस्से में स्थित भाजपा पार्षद का कार्यालय इसकी चपेट में आ गया, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग आग बुझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग इतनी तेज थी कि इसे नियंत्रित कर पाना मुश्किल हो रहा था। आग की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और नगर पालिका की दो फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया।