महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला शासन द्वारा निर्धारित पैरामीटर के आधार पर करें कार्य-कलेक्टर
आंगनबाड़ी केंद्रों का किया जाए बेहतर मॉनिटरिंग- कलेक्टर
नवंबर माह में पोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों का कराएं शत प्रतिशत आधार ई केवाईसी-कलेक्टर
कलेक्टर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा
अनूपपुर 27 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला पूरी संवेदनशीलता और अनुशासन के साथ कार्य करे। सभी सुपरवाइजर फील्ड पर सक्रिय रहकर आंगनवाड़ी केंद्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित एवं प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले की समस्त महिलाओं और बच्चों को समय पर पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाए। साथ ही, सभी कार्य निर्धारित पैरामीटर के आधार पर किए जाएं ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ हितग्राहियों तक पहुँच सके। कलेक्टर श्री पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर श्री पंचोली ने पोषण अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों के फेस मैचिंग, फेस कैप्चर तथा आधार कार्ड से ई-केवाईसी सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की। बैठक के दौरान सुपरवाइजरों ने बताया कि पोर्टल में तकनीकी समस्या एवं नेटवर्क की दिक्कतों के कारण फेस मैचिंग और फेस कैप्चर की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है, साथ ही कई हितग्राहियों के आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर भी अपडेट नहीं हैं। इस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आधार कार्ड संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए और आधार कार्ड अपडेट के लिए कैंप आयोजित किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवंबर माह में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य पूर्ण किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ने सभी सुपरवाईजरों का ई-अटेंडेंस प्रणाली में शिफ्ट करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को दिए, ताकि सुपरवाईजरों के कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके।
कलेक्टर ने पोषण ट्रैकर ऐप पर अपार एवं आभा आईडी की स्थिति की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी दी कि जिले में अनूपपुर परियोजना में 3109, जैतहरी में 3929, कोतमा में 1209 तथा पुष्पराजगढ़ में 4239 हितग्राहियों के अपार एवं आभा आईडी अब तक पोषण ट्रैकर ऐप में बनाए गए हैं। इस पर कलेक्टर ने लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी परियोजनाओं में शत-प्रतिशत हितग्राहियों के अपार एवं आभा आईडी शीघ्र तैयार किए जाएं। उन्होंने परियोजना अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों को इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री पंचोली ने बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्रों में कुपोषित बच्चों की स्थिति की जानकारी ली और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से पोषण पुनर्वास केंद्रों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों में स्थापित एलईडी एवं आरओ मशीनों के संचालन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके सुचारू उपयोग और बजट के अनुसार समय पर मरम्मत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, सीएम हेल्पलाइन प्रकरण, भवन निर्माण कार्य तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं समयबद्ध कार्यवाही को प्राथमिकता दी जाए, ताकि जिले की सभी हितग्राही महिलाएं और बच्चे शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विनोद सिंह परस्ते, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूषा शर्मा सहित जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।


















