अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

प्राचीन जल संरचना झिरनिया बावड़ी पर उत्सव कार्यक्रम मनाया गया

WhatsApp Group Join Now

प्राचीन जल संरचना झिरनिया बावड़ी पर उत्सव कार्यक्रम मनाया गया

( शैलेंद्र जोशी. )

दुल्हन की तरह सजी झिरनिया बावड़ी
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत 5 जून को बावड़ी उत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राजवाड़ा चौक सेवा समिती द्वारा धार जिला मुख्यालय पर शहर की प्रमुख और प्राचीन बावड़ी झिरनिया बावड़ी पर एक भव्य कार्यक्रम रखा गया आयोजन में झिरनिया बावड़ी को विभिन्न फूलों एवं दीप सज्जा के साथ व रंगीन रोशनी के साथ सजाया गया

सायंकाल में अनेक नागरिकों के द्वारा 501 दिपो से महाआरती की गई साथ ही सुंदरकांड का आयोजन भी किया गया जो देर रात तक चला कार्यक्रम संयोजक नवनीत जैन एवं आयोजन में विशेष अतिथि मोतीलाल जी रत्नाकर एवं बाबूलाल जी गेहलोत, क्षेत्रीय पार्षद छगन परमार सहित मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर एवं रजनी यादव सहित अनेक क्षेत्रवासी, मेंटर्स, सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment