सिगुड़ी में खून से लथपथ मिली लाश,हत्या की आशंका
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी में रविवार की सुबह खून से लथपथ इंसानी लाश मिली है।जिससे गांव में सनसनी फैली है।मृतक की पहचान स्थानीय तम्मा साहू पिता सोखइया साहू, उम्र लगभग 45 वर्ष, के रूप में हुई है।शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया मामला हत्याकांड का प्रतीत हो रहा है
मृतक के सिर पर गहरे घाव के निशान हैं,इसके अलावा खबर यह भी है कि मृतक तम्मा साहू अपने घर से करीब डेढ़ किमी दूर लहूलुहान हालत में मिला है।जिससे संदेह है कि उसकी निर्ममता से हत्या कर शव को घटना स्थल पर डंप किया गया है
घटना की सूचना पर मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की।पुलिस कुछ स्थानीय संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।फिलहाल हत्या के कारणों और आरोपियों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।ग्रामीणों में इस जघन्य वारदात को लेकर भय और आक्रोश का माहौल है