भीषण सड़क हादशे में पिता पुत्र की हुई मौत जोहिला ढाबा के पेट्रोल पंम्प के सामीप हुआ हादसा
रिपोर्टर हुकुम सिंह
![]()
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादशे में पिता पुत्र की मौत हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक MP-18-HA- 6507 शहडोल की ओर से आ रहा था वही विपरीत दिशा से आ रहे पिता पुत्र अपनी मोटर साइकिल से आ रहे थे जैसे ही वह जोहिला पेट्रोल पंप के सामीप पहुंचे तो तेज़ रफ़्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिससे पिता पुत्र दोनों की मौके पर ही मौत हो गई हादशा इतना भयवाह था की दोनों के चेहरे को छोड़ कर पूरा शरीर छिन्न भिन्न हो गया सूचना मिलते ही नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा तत्काल मौके पर पहुच कर शव की शिनाख्त करवाई जिससे पता चला की म्रतक अल्लू प्रजापति एवम उनके पुत्र मनीष प्रजापति ग्राम पिनौरा छपरी के रहने वाले थे। पुलिस ने घटना स्थल से शवो को उठवाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु ले जाया गया है वही कैपशूल ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया गया है वही ट्रक चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया है एक सप्ताह पूर्व ही पाली में भी भीषण सड़क हादशा हुआ था जिसमे मा बेटी और पति पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी NH 43 में बेलागाम ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही न होने की वजह से कई परिवार उजड़ रहे है लोगो की मांग है की बेटरबीत दौड़ रहे ओवरलोड ट्रकों पर कार्यवाही हो जिससे लोगो का परिवार उजड़ने से बच सके।