अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

खाद को लेकर फिर किसानों का संघर्ष शुरू, खाद लेने पहुंचे किसानों ने नेनो लिक्विड की बाध्यता पर नाराजगी जताई रिपोर्टर अबरार पठान

WhatsApp Group Join Now

खाद को लेकर फिर किसानों का संघर्ष शुरू, खाद लेने पहुंचे किसानों ने नेनो लिक्विड की बाध्यता पर नाराजगी जताई

रिपोर्टर अबरार पठान

 

खरगोन। रबी सीजन से पहले एक बार फिर खाद को लेकर किसानों का संघर्ष शुरू हो गया है। हालांकि फिलहाल शहर के उमरखली रोड स्थित विपणन संघ गोदाम पर यूरिया खाद तो उपलब्ध है, लेकिन यूरिया की 5 बोरी के साथ मंहगे दाम की एक नैनो यूरिया तरल लेने की बाध्यता किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है।

शुक्रवार को खाद लेने पहुंचे किसानों ने नेनो लिक्विड की बाध्यता पर नाराजगी जताई। किसानों का कहना है कि 266:50 रुपये में यूरिया की एक बोरी खाद दी जा रही है, लेकिन 5बोरी खाद लेने पर आधा लीटर की नैनो यूरिया की तरल बोतल लेना किसानों के लिए अनिवार्य है।

इस एक बोतल की कीमत 220 रुपये है। किसानों का कहना है कि केंद्र द्वारा जबरदस्ती नैनो बोतल दी जा रही है, जिसकी फिलहाल खेतों में कोई जरूरत नहीं है। वही गोदाम संचालक के मुताबिक शासन के आदेश पर नैनो लिक्विड दिया जा रहा है।

 

 

 

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment