ग्राम पथरौड़ी में विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन
अनूपपुर 06 जून 2025/ विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 मई से 12 जून 2025 तक जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत कृषकों को केन्द्रीय योजनाओं एवं मध्यप्रदेश शासन की प्रमुख योजनाओं, कृषि वैज्ञानिकों द्वारा इजाद की गई नवीन/उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी तथा कृषि में किये जा रहे नवाचारों की जानकारी दी जा रही है। इसी अनुक्रम में आज कोतमा विकासखण्ड के ग्राम पथरौड़ी मे विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वैज्ञानिकों द्वारा किसानो को कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कृषि यंत्रीकरण डीएसआर द्वारा धान बुवाई, एनपीके खाद के उपयोग एवं लाभ, साल में दो फसल की खेती करना, खेती के साथ अन्य कार्य, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, बकरी पालन, गोबर से खाद तैयार करने, घर पर कीटनाशक बनाने, धान की सीधी बुवाई करने, रोपित धान उचित समय पर लगाने एवं विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही योजनाओं आदि की जानकारी प्रदान कर किसानों को लाभान्वित किया गया। संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक डॉ. संदीप चौहान, कृषि विभाग की जिला अधिकारी श्रीमती निशा सिन्हा एवं उद्यानिकी तथा पशुपालन विभाग के अधकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत के सरपंच श्री महेन्द्र मरावी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कृषक उपस्थित रहे।
07 जून को विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत विकासखण्ड अनूपपुर के ग्राम टॉकी, चुकान, मलगा, विकासखण्ड कोतमा के ग्राम गुलीडांड, उमरदा, कोठी, विकासखण्ड जैतहरी के ग्राम सेमरवार, गोरसी, गोधन एवं विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्राम लखौरा, किरगी, धरहरकला में कृषक संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
कृषकों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होकर खरीफ पूर्व तकनीकि जानकारियों से अवगत होकर उक्त कार्यक्रम का लाभ उठाएं।