अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डबरा कृषि उपज मंडी में भीगी धान से किसानों की बढ़ी परेशानी

WhatsApp Group Join Now

डबरा कृषि उपज मंडी में भीगी धान से किसानों की बढ़ी परेशानी

 

डबरा से इस वक्त की बड़ी खबर — लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कृषि उपज मंडी डबरा में हजारों किसान अपनी धान की फसल लेकर पहुंचे हैं, लेकिन लगातार बारिश के कारण ट्रॉली में रखी धान पूरी तरह भीग गई है।

 

डबरा कृषि उपज मंडी में इस समय चारों ओर कीचड़ और पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश से बचने के लिए किसान अपनी ट्रॉली के नीचे छिपे हुए हैं, लेकिन फसल को बचाने का कोई इंतज़ाम नहीं है। कई किसान दो-दो दिन से मंडी में ठंड और भूख-प्यास से जूझ रहे हैं। मंडी प्रशासन की ओर से तिरपाल या शरण की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे किसानों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।

किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही धान को सुखाने या रखने की व्यवस्था नहीं हुई, तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले चार से पांच दिनों तक और बारिश की संभावना जताई है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ सकती है।

 

लगातार बारिश और अव्यवस्था के बीच मंडी में बैठे किसानों की निगाहें अब सिर्फ प्रशासन की मदद पर टिकी हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment