अति वर्षा से फसल नुकसान का किया मुआयना, किसानों को हर संभव मदद का भरोसा
डबरा। क्षेत्र में हुई अति वर्षा से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसी को देखते हुए आज पूर्व सांसद मा. विवेक नारायण शेजवलकर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने पुरी, फतेहपुर, खैरवाया, डबरा एवं भितरवार विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर खेतों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने पटवारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ किसानों से चर्चा कर नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों ने फसल खराब होने की स्थिति से अवगत कराया।
इस मौके पर पूर्व सांसद शेजवलकर ने कहा कि किसानों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं कृषि मंत्री श्री एदल सिंह कंसाना से किसानों की मदद के लिए विशेष पहल की जाएगी। इस अवसर पर किसान मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बृजमोहन गुर्जर, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा सहित क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
भरत रावत, पंजाब केसरी संवाददाता, डबरा
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025


















