अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

लोकेशन कसरावद,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,

 

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

 

कसरावद तहसील के ग्राम खामखेड़ा में किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
ग्राम खामखेड़ा में किसान मजदूर संघ एवं ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें खामखेड़ा से दुर्गापुर रोड तीन किमी जर्जर हालत को देखते हुए किसानों ने धरना प्रदर्शन किया किसान एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कई वर्षों से यह रोड की हालत खराब एवं जर्जर एवं गड्ढे हैं रोड को लेकर कलेक्टर खरगोन एवं एसडीएम कार्यालय कसरावद तहसील को अवगत कराया मगर आश्वासनों के बाद भी रोड़ की मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा है इसलिए ग्रामीणों ने यह कड़ा कदम उठाया है जब तक यह रोड़ का काम नहीं होगा या इसका पक्का आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी इस रोड़ पर प्रतिदिन 3 से 4000 लोगों का आना-जाना लगा रहता है खामखेड़ा में शासकीय अस्पताल जिला सहकारी बैंक एवं पुलिस चौकी पर इत्यादि लोगों का काम पड़ता रहता है बोरावा भनगांव दुर्गापुर एवं खामखेड़ा के लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसी रोड पर दुर्गापुर में प्राचीन मंदिर मां बागेश्वरी देवी एवं पंच देवली में भुनेश्वरी माता का मंदिर है जहां पर आए दिन भागवत एवं भंडारे का आयोजन होता रहता है जिसमें लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हमने कई बार शासन एवं प्रशासन को अवगत कराया है मगर इस और किसी का भी ध्यान नहीं जाता हम ग्रामीणों की मांग है कि इस रोड़ का कार्य अति शीघ्र चालू करें एवं हमें इस मुसीबत से राहत मिले दुर्गापुर के लोगों को खामखेड़ा आने के लिए 9 किलोमीटर का फेर लगता है अगर यह रोड़ बन जाती है तो दुर्गापुर के ग्रामीण एवं किसानों को मात्र 3 किलोमीटर ही आना होगा जिससे उनको राहत मिलेगी धरना प्रदर्शन में किसान मजदूर महासभा के जिला संगठन मंत्री संतोष रांडवा ने बताया कि शासन प्रशासन का अगर हमारी समस्याओं के प्रति निराकरण नहीं होने पर यह आंदोलन उग्र रूप भी ले सकता है जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी धरना प्रदर्शन में
किसान मजदूर महासभा के
संगठन मंत्री निमाड़ मालवा नंदराम गुर्जर
गोरेलाल दोगाया तहसील अध्यक्ष
दुलीचंद बिरला संगठन मंत्री मध्य प्रदेश
सुमेर सिंह चौहान तहसील सचिव
महेश राठौर तहसील उपाध्यक्ष एवं ग्रामीण मौजूद थे

बाइट संतोष गुर्जर9893586792

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV