अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वन्यजीव से आहत किसानों ने हाट बाजार खूंटा टोला में दिया एक दिवसीय धरना धरना प्रदर्शन जुगुल राठौर

WhatsApp Group Join Now

 

वन्यजीव से आहत किसानों ने हाट बाजार खूंटा टोला में दिया एक दिवसीय धरना धरना प्रदर्शन जुगुल राठौर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू, मध्यप्रदेश किसान सभा जिला समिति अनूपपुर एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के आव्हान पर दिनांक 23 अक्टूबर को खूंटा टोला में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि अभी भी समय है किसान, मजदूर एवं महिलाओं के जायज़ एवं कानूनी मांगों पर कार्यवाही कर निराकरण करें अन्यथा क्षेत्र के किसान, मजदूर एवं महिलाएं चुप नहीं बैठेंगे।

 

उक्त आशय की जानकारी सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि यह आन्दोलन अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख-हड़ताल चलाएं जाने के लिए निर्णय लिया गया था किन्तु 27 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर राजधानी भोपाल में प्रदर्शन को दृष्टिगत रखते हुए अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख-हड़ताल चलाएं जाने के निर्णय को स्थगित किया गया है लेकिन लड़ाई स्थगित किया गया है समाप्त नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक मांगों का निराकरण नहीं हो जाती है।

 

सभा को आल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज ने संबोधित करते हुए कहा कि जहां सही मायने में जनवादी सरकार है वहां जनता के हर तरह के दुःख तकलीफ को दूर करने का निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कामरेड बादल ने कहा कि वन्यजीव की समस्या प्राकृतिक नहीं है बल्कि यह समस्या सरकार के द्वारा पैदा किए गए समस्या है जिसे ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार कार्पोरेट घरानों को अभ्यारण्य को उजाड़ने की जो खुलीं छूट दे रखी है जिसके कारण आज यह समस्या सामने आई है। उन्होंने कहा कि हसदेव जंगल जो कि चार राज्यों का पर्यावरण को शुद्ध करके मानव जीवन सहित धरती में निवास करने वाले जीवधारियों की प्राण की रक्षा करता है उसे अड़ानी को सौंपकर समूचे जन जीवन को खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है।

उन्होंने कहा कि भारत के अंदर केरल एक ऐसा राज्य है जहां किसानों के फ़सल को नुक़सान पहुंचाने वाले वन्यजीव का नशबंदी करके उनकी संख्या को कम किया है और किसानों की फसल बचाने का काम किया है वहीं भाजपा शासित राज्य हिमाचल में सरकार ने क्रूरता का व्यवहार करते हुए वन्यजीव का हत्या कर समाप्त करने का आदेश दिया है, इससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ने की संभावना बन चुकी है। कामरेड बादल ने कहा कि आज देश को केरल मांडल की जरूरत है, जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का बेहतर इंतजाम करके गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार का जीवन स्तर को ऊपर उठा कर दुनिया के सामने एक मांडल पेश कर यह साबित कर दिया है कि छल कपट एवं बेईमानी से ऊपर उठकर लोकहितैषी सरकार चलाई जा सकती है। कामरेड बादल सरोज ने मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी प्रबंधन के द्वारा किसान एवं मजदूर का लूट एवं शोषण, माइक्रोफाइनेंस कंपनी के द्वारा महिलाओं के साथ लूट पर तीखा प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन इन पर लगाम लगाए अन्यथा इसका परिणाम गम्भीर होंगे।उन्होंने 27 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में होने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए किसानों से अपील किया है।

 

सभा की अध्यक्षता अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला अध्यक्ष व पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती पार्वती राठौर एवं किसान रमेसुरा राठौर ने किया एवं सभा को मध्यप्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर,कमलेश सिंह, मोतीलाल रजक, ओमप्रकाश राठौर , दलवीर केवट, इन्द्र पति सिंह, कुशुम राठौर,आदि साथियों ने सम्बोधित किया एवं सभा का संचालन संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के महासचिव कामरेड सहसराम चौधरी ने किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment